Road Accident: दोंगे की रस्म पूरी करते ही उजड़ा सुहाग, ससुराल पहुंचने से पहले हुई विधवा
Road Accident: गोपालगंज में एक सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत हो गई है. वहीं, उसकी पत्नी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों इलाजरत हैं. मृतक अपने ससुराल बेतिया गया था. दोंगे की रस्म पूरी करने के बाद वह गोरखपुर लौट रहे थे. दो महीने पहले ही मृतक की शादी हुई थी. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 2, 2025 8:21 AM
Road Accident: बिहार के गोपालगंज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. दुर्घटना में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत हो गई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में वकील की पत्नी और ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है. पूरी घटना गोपालगंज के जादोपुर थानाक्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास की है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ कस्बा सगरी के पवन प्रकाश पाठक के रूप में की गई है. पवन अपने ससुराल बेतिया आए थे. यहां से वे किराए की गाड़ी से पत्नी के साथ गोरखपुर जा रहे थे. मृतक वकील की पत्नी का नाम ऋचा शांडिल्य और कार के ड्राइवर का अखिलेश सिंह बताया जा रहा है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
दोंगे का रस्म पूरी कर लौट रहे थे
पवन की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. गुरुवार को दोंगे की रस्म पूरी करने के बाद वे अपनी पत्नी के साथ किराए की कार से ससुराल से गोरखपुर जा रहे थे. यहां से उन्हें दिल्ली के लिए बस लेना था. बता दें, उनकी पत्नी ऋचा शांडिल्य भी सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. पवन प्रकाश पाठक के पिता चंद्र प्रकाश पाठक आर्मी से रिटायर हैं. फिलहाल उसके माता-पिता पुणे में रहते हैं. पवन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और करीब 10 सालों से सुप्रीम कोर्ट में वकील की प्रैक्टिस कर रहे थे. घटना के बाद फरार हुए ट्रक को बेतिया पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया है.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
इस दुर्घटना को लेकर SI मंगल कुमार ने कहा कि सूचना मिली कि ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी है. जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .