Rudr Mahayagya in Bihar: गोपालगंज में रुद्र महायज्ञ के दौरान लगी आग, जानें क्या है पूरा मामला…

... बिहार के गोपालगंज के रामनगर में अति रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया था. हवन कुंड में आग लगने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. यह घटना जिले भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है. गांव वालों की समझ से आगलगी के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. बाबा धीरेंद्र शास्त्री के […]

By RajeshKumar Ojha | February 19, 2024 10:16 AM
an image

बिहार के गोपालगंज के रामनगर में अति रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया था. हवन कुंड में आग लगने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. यह घटना जिले भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है. गांव वालों की समझ से आगलगी के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया.

बाबा धीरेंद्र शास्त्री के नाम जुटे थे लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के महायज्ञ में पहुंचने का प्रचार -प्रसार कर लोगों की भीड़ जुटाई गयी. महायज्ञ के ऊपर हैलीकॉप्टर और ड्रोन भी उड़ाया गया. इसक्रम में हवन कुंड में अचानक से आग लग गयी. आग लगते ही हवन कुंड में मौजूद लोग बाहर निकल गए.

यज्ञ स्थल पर मची अफरा तफरी

आग लगने के बाद यज्ञ स्थल पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. आसपास के लोग बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने लगे और कुछ लोगों ने इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी. इसके कुछ ही देर बाद दमकल की गाड़ी भी यज्ञ स्थल पर आ गई. हालांकि आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.आगलगी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version