सैनिक स्कूल गोपालगंज सीबीएसइ की माध्यमिक परीक्षा में देश के सैनिक स्कूलों में रहा अव्वल

सैनिक स्कूल गोपालगंज ने देश भर में अपनी श्रेष्ठता साबित की है. सीबीएसइ बोर्ड की सत्र 2022- 23 माध्यमिक परीक्षा में देश भर के सैनिक स्कूलों में पहला स्थान प्राप्त किया है.

By SHARWAN KUMAR | April 9, 2025 5:28 PM
an image

गोपालगंज. सैनिक स्कूल गोपालगंज ने देश भर में अपनी श्रेष्ठता साबित की है. सीबीएसइ बोर्ड की सत्र 2022- 23 माध्यमिक परीक्षा में देश भर के सैनिक स्कूलों में पहला स्थान प्राप्त किया है. इसको लेकर सैनिक स्कूल, तिलैया में आयोजित प्राचार्य-सम्मेलन में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सैनिक स्कूल गोपालगंज के प्राचार्य, कर्नल अमित डागर को सम्मानित किया. इस सम्मेलन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सैनिक स्कूलों को प्रमाणपत्र और ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया. सैनिक स्कूल गोपालगंज की इस सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार के अथक परिश्रम और सकारात्मक प्रयासों को दिया गया है. प्राचार्य ने विद्यालय परिवार को संदेश देते हुए कहा कि हम आगे भी राष्ट्रीय मंचों पर स्कूल का ध्वज इसी तरह फहराकर राज्य का नाम देश भर में गौरवान्वित करते रहेंगे. उन्होंने इस सफलता के लिए विद्यालय के सैन्य छात्रों, उप-प्राचार्या स्क्वाड्रन लीडर अदिति घोष, प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर पीयूष कुमार और शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक कर्मियों की जमकर प्रशंसा की तथा उन्हें बधाई दी. बताया कि स्कूल की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और राज्य का नाम रोशन हुआ है. हमें उम्मीद है कि स्कूल आगे भी इसी तरह की सफलता प्राप्त करता रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version