गोपालगंज में बैंक कर्मियों को ट्रक ने रौंदा, 1 की मौत दूसरे की हालत गंभीर

Bihar News: गोपालगंज में तेज़ रफ्तार ट्रक ने SBI के दो बैंक कर्मियों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. हादसा मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव के पास हुआ जब दोनों बैंककर्मी ड्यूटी पर जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक ज़ब्त कर जांच शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | February 24, 2025 5:35 PM
an image

Bihar News: बिहार में तेज़ रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं जानलेवा साबित हो रही हैं. ताज़ा मामला गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र का है, जहां NH-27 पर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो बैंक कर्मियों को कुचल दिया. इस भीषण सड़क हादसे में एक बैंक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया.

सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे दोनों बैंककर्मी

जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसे का शिकार हुए दोनों युवक गोपालगंज जिले के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में कार्यरत थे. रोज़ाना की तरह सोमवार को भी वे अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे थे. जैसे ही वे मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. मृतक की पहचान पटना के बेउर निवासी टिंकू कुमार के रूप में हुई है, जबकि उनके साथ मौजूद दूसरे बैंक कर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

बेलगाम रफ्तार ने छीन ली जिंदगी, प्रशासन सख्त

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उठाया और उन्हें सदर अस्पताल, गोपालगंज में भर्ती कराया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने टिंकू कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल का इलाज जारी है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

बैंककर्मियों में आक्रोश, अस्पताल में मचा कोहराम

इस घटना की खबर जैसे ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अन्य कर्मियों को मिली वे सभी सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंच गए. वहां साथी का शव देखकर बैंककर्मियों में गुस्सा और गम दोनों का माहौल बन गया. कई लोग रोने लगे तो कुछ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे.

ये भी पढ़े: CM नीतीश ने साफ किया रूख, अब इधर-उधर नहीं, PM मोदी के नेतृत्व में होगा बिहार का विकास

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक के परिवार को भी हादसे की सूचना दे दी गई जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. परिजन जैसे ही अस्पताल पहुंचे वहां मातम का माहौल बन गया. मृतक टिंकू कुमार के माता-पिता और अन्य परिजन शव से लिपटकर रोने लगे. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि ट्रक चालक बेहद तेज़ रफ्तार में था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर की पहचान की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version