बैकुंठपुर. थाना क्षेत्र की प्यारेपुर पंचायत स्थित आशा खैरा गांव के समीप गुरुवार को गंडक नदी में डूबकर लापता 25 वर्षीय युवक की बरामदगी को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी सर्च अभियान चलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने गुरुवार की रात्रि नौ बजे तक सर्च अभियान चलाकर बंद कर दिया था. लेकिन युवक का सुराग नहीं मिल पाया था. दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह से ही गंडक नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन लापता युवक का सुराग नहीं मिल सका है. सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर एक मृत महिला का दाह-संस्कार करने गये आशा खैरा गांव के चंदेश्वर साह के 25 वर्षीय बेटा विक्की कुमार नहाने के दौरान गंडक में की तेज धारा में बह गये थे. घटना के दूसरे दिन भी लापता युवक के सकुशल मिलने की उम्मीद में स्थानीय ग्रामीण एवं परिजन गंडक नदी के तट पर जमे हुए हैं. लेकिन विक्की की बरामदगी नहीं होने से परिजनों की उम्मीद टूटने लगी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ ने बताया कि गंडक नदी के पकहां गांव से लेकर आशा खैरा, महम्मदपुर होते हुए सारण जिला के पानापुर थाने के चिंतामनपुर गांव तक गंडक नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें