बरौली. ऐतिहासिक प्रेमनगर आश्रम एक बार फिर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूबने जा रहा है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आषाढ़ पूर्णिमा के दिन आश्रम में गुरु पूजन का भव्य आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर भारत ही नहीं, विदेशों में निवास करने वाले हजारों शिष्य अपने गुरु के चरणों में भक्ति भाव से नमन करने के लिए आश्रम पहुंचेंगे. गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही हैं. आश्रम के अधिकतर कमरे पहले ही शिष्यों से भर चुके हैं और शेष कमरों के भी भरने की संभावना है. महंत निजानंद स्वामी ने बताया कि ब्रम्हलीन स्वामी आत्मानंद परमहंस द्वारा शुरू की गयी यह परंपरा वर्षों से जारी है. अब तक उनके, ब्रम्हलीन नित्यानंद जी और पूर्णानंद जी के शिष्य हर वर्ष इस अवसर पर यहां पहुंचते हैं. इस वर्ष कार्यक्रम की शुरुआत सुबह छह बजे पूजन से होगी. आठ बजे हवन एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे. इसके बाद शिष्य गुरुभक्ति में लीन होकर भजन, कीर्तन और पूजा करेंगे. अंत में गुरु द्वारा सभी शिष्यों को संदेश दिया जायेगा. आश्रम और आसपास का पूरा क्षेत्र गुरूभक्ति की गूंज से सराबोर रहेगा. दर्जनों गांवों के श्रद्धालु भी इस आयोजन में शामिल होंगे. ऐतिहासिक प्रेमनगर आश्रम गुरु पूर्णिमा पर एक बार फिर आध्यात्मिक केंद्र बन जायेगा. सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें