सिधवलिया. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने रात्रि भ्रमण के दौरान महम्मदपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने में रखे अभिलेखों, सिरिस्ता की स्थिति तथा हाजत का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई एवं कार्यप्रणाली की भी जांच की. इस दौरान महम्मदपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार को आगामी महावीरी मेला एवं जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने, अपराध नियंत्रण तथा सूचना संकलन की दिशा में आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही एसपी ने क्षेत्र में सक्रिय शराब माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान चलाकर गिरफ्तारी एवं अवैध शराब की बरामदगी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये. निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ एसआइ पिंटू कुमार सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे. एसपी का यह निरीक्षण पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में एक ठोस पहल माना जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें