बैकुंठपुर में विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान तेज, 96% मतदाताओं के प्रपत्र किये गये अपलोड

बैकुंठपुर. प्रखंड में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष सघन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरने का कार्य तेजी से जारी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 23, 2025 6:51 PM
an image

बैकुंठपुर. प्रखंड में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष सघन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरने का कार्य तेजी से जारी है. अब तक कुल मतदाताओं में से 96 प्रतिशत के प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड हो चुके हैं. शेष 4 प्रतिशत के प्रपत्र भरवाने के लिए बीडीओ नंदकिशोर साह के नेतृत्व में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में प्रखंड के सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, बीएलओ और सहायक बीएलओ सक्रिय हैं. वे गांव-गांव जाकर जागरूकता बढ़ा रहे हैं और छूटे हुए मतदाताओं को प्रपत्र भरवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. बीडीओ ने बुधवार को कई पंचायतों के मतदान केंद्रों का दौरा कर कार्य की समीक्षा की और स्थानीय प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से मुलाकात कर प्रोत्साहन दिया. बीडीओ ने अधिकारियों को गुरुवार शाम पांच बजे तक पुनरीक्षण कार्य समर्पित करने तथा 24 जुलाई तक इसे पूरा करने का निर्देश दिया है. उसी दिन पंचायत सरकार भवन में समीक्षा बैठक में उन्होंने बीएलओ, पर्यवेक्षकों व अन्य कर्मियों के साथ वार्ड स्तर पर कार्यों की जांच की. बीडीओ ने कहा कि जिन मतदाताओं का पुनरीक्षण पूरा नहीं हुआ, उनके बारे में जानकारी जुटायी जाये. यदि कोई मतदाता लंबे समय से बाहर है, तो परिजनों से आवश्यक कागजात लिये जाएं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version