गोपालगंज. आगामी महावीरी अखाड़ा पर्व को लेकर नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में प्रशासन सक्रिय हो गया है. इसी क्रम में नगर थानाध्यक्ष की उपस्थिति में ग्राम डुमरिया वार्ड एक और दो एवं अमवां नकच्छेद में अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ स्पॉट मीटिंग की गयी. मीटिंग के दौरान थानाध्यक्ष ने अखाड़ा आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने सुरक्षा, जुलूस के रूट, समय-सीमा और ध्वनि नियंत्रण आदि विषयों पर विशेष ध्यान देने को कहा. प्रशासन द्वारा यह पहल क्षेत्र में शांति और आपसी समन्वय बनाये रखने के उद्देश्य से की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें