हथुआ. गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में प्राचार्य प्रो डॉ अंजलि गुप्ता की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने भाग लिया. प्राचार्य प्रो डॉ अंजलि गुप्ता ने कॉलेज के विकास का दृष्टिकोण सभी स्टाफ काउंसिल के सदस्यों के समक्ष रखा. सभी सदस्यों ने सहयोग का आश्वासन दिया, जिसमें विभागवार साप्ताहिक छात्र/छात्रा का सेमिनार का आयोजन, छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, शिक्षकों और छात्रों की आधारभूत आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने, वर्षा के मौसम को देखते हुए पूरे कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की कार्य योजना पर विचार किया गया. निकट भविष्य में अभिभावक के साथ बैठक आयोजित कर छात्रों को कॉलेज में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आग्रह करने का निर्णय लिया गया. नये सत्र -2025 -29 के छात्रों के विश्वविद्यालय से अनुमति लेते हुए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्राचार्य द्वारा कॉलेज परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिया गया कि सत्र- 2024-28 द्वितीय सेमेस्टर की शेष परीक्षा का आयोजन यथाशीघ्र करा लिया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें