गोपालगंज. सीबीएसइ बोर्ड की ओर से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए सोमवार को स्टेम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. छवहीं के ज्ञानदा इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले भर के 23 सीबीएसइ स्कूलों ने भाग लिया. इस प्रशिक्षण की मुख्य विषयवस्तु कला, विज्ञान, तकनीकी, ड्रोन, गणित जैसे व्यावहारिक और प्रोजेक्ट पर आधारित विषयों पर केंद्रित रही. कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को छात्रों को स्किल एजुकेशन से जोड़ने को लेकर प्रेरित करना और प्रोजेक्ट आधारित कार्यों के लिए तैयार करना था. इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य भरत प्रसाद सिंह, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार गंगवार, श्री भारती एकेडमी के प्राचार्य संजय मिश्रा, ज्ञानदा स्कूल के प्राचार्य जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें