शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए राजगीर और नालंदा पहुंचे छात्र, हासिल की कई जानकारियां

रौली. प्रखंड के धरीक्षण प्रसाद प्लस टू हाइस्कूल के छात्र-छात्रायें शैक्षिक परिभ्रमण पर बिहार के ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहरों को देखने गये.

By SANJAY TIWARI | April 11, 2025 6:22 PM
an image

बरौली. प्रखंड के धरीक्षण प्रसाद प्लस टू हाइस्कूल के छात्र-छात्राएं शैक्षिक परिभ्रमण पर बिहार के ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहरों को देखने गये. साथ ही राजगीर स्थित बौद्ध स्तूप का भी परिदर्शन किया. छात्रों ने राजगीर में गर्म कुंड तथा जरासंध के अखाड़े का भी परिदर्शन किया एवं ब्रह्मकुंड में स्नान आदि किया तथा नालंदा में विश्वप्रसिद्ध नालंदा के खंडहरों का परिदर्शन करते हुए उसके बारे में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की. एचएम संजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि 40 छात्राें का दल शिक्षकों के निर्देशन में उक्त दोनों जगहों पर गया, जहां छात्राें को बिहार के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तार से जानने का मौका मिला. इस परिभ्रमण में शिक्षक धनंजय कुमार, विनय सिंह, परमिंदर गुप्ता, शैलेन्द्र राम, शिक्षिका अस्मिता कुमारी श्रीवास्तव, सविता सोनी, आरती कुमारी तथा छात्राएं आरुषि तिवारी, दीप्ति प्रजापति, सलोनी सैनी, खुशी सोनी, नंदनी गुप्ता, शमा परवीन, उजाला परवीन, गुड़िया, मुस्कान, सौम्या, अर्पिता, खुशी सिंह समेत अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version