थावे. थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव से एक किशोर गुम हो गया, जिसको लेकर किशोर की मां जया देवी ने थाने में आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगायी है. ये घटना 27 जुलाई की बतायी जा रही है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. जया देवी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनका 13 वर्षीय पुत्र गोविंदा कुमार उर्फ भोला दोपहर एक बजे अपने पिता सुरेन्द्र चौधरी को खाना देने के लिए साइकिल से मीराटोला के लिए निकला था. जबकि वह उसे भटवलिया गांव तक पहुंचाकर वापस आ गयी थीं. इसके बाद न तो पुत्र अपने पिता के पास मीराटोला पहुंचा, न ही घर वापस लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो पीड़ित महिला जया देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर पुत्र की तलाश की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें