स्कूल में चल रहे आंगनबाड़ी को एचएम ने फर्स्ट फ्लोर पर किया शिफ्ट, नप अध्यक्ष की शिकायत पर हुआ शोकॉज

गोपालगंज. नगर परिषद के सभापति हरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा शहर के एक सरकारी विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के प्रथम तल पर स्थानांतरित किये जाने को लेकर गहरी आपत्ति जतायी गयी है.

By SHARWAN KUMAR | May 14, 2025 7:09 PM
an image

गोपालगंज. नगर परिषद के सभापति हरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा शहर के एक सरकारी विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के प्रथम तल पर स्थानांतरित किये जाने को लेकर गहरी आपत्ति जतायी गयी है. इस मामले में सभापति ने डीइओ से शिकायत की, जिसके बाद से डीइओ ने स्कूल के एचएम से तीन दिनाें के अंदर जवाब मांगा है. डीइओ को दिये आवेदन में सभापति ने बताया कि शहर के कन्या प्राथमिक विद्यालय, हजियापुर में यह केंद्र बीते 20 वर्षों से विद्यालय के भूतल पर संचालित हो रहा था, जिसे हाल ही में विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रथम तल पर स्थानांतरित कर दिया गया. स्थानीय अभिभावकों एवं नागरिकों ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है. उनका कहना है कि इस केंद्र में छोटे-छोटे बच्चे आते हैं, साथ ही गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कार्य भी यहीं किया जाता है. ऐसे में प्रथम तल पर केंद्र का संचालन सुरक्षित और सुविधाजनक नहीं है. इस संबंध में डीपीओ स्थापना ने भी फोन पर विद्यालय प्रशासन से वस्तुस्थिति की जानकारी ली थी और तत्काल प्रभाव से आंगनबाड़ी केंद्र समेत कक्षा पहली, दूसरी व तीसरी को पुनः भूतल के कक्षों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, अब तक विद्यालय द्वारा निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया है. इसे प्रशासन ने मनमानी, स्वेच्छाचारिता और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना माना है. डीइओ ने विद्यालय को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है. चेतावनी दी गयी है कि समय पर स्पष्टीकरण नहीं मिलने की स्थिति में माना जाएगा कि विद्यालय के पास कहने के लिए कुछ नहीं है, और इसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version