gopalganj news : ग्रामीण बैंक मांझा में 15 लाख से अधिक के घोटाले की जांच करेगी सीबीआइ

gopalganj news : मांझा बीडीओ के सरकारी बैंक खातों में लगी सेंध, सरकार की अनुशंसा पर सीबीआइ ने दर्ज किया मामला, घोटाले में लिप्त अधिकारियों की बढ़ीं मुश्किलें, कभी भी जांच के लिए पहुंच सकती है सीबीआइ, सीबीआइ जांच में घोटाले का दायरा बढ़ने की संभावना, मचा हड़कंप

By SHAILESH KUMAR | May 3, 2025 8:38 PM
feature

गोपालगंज. मांझा बीडीओ के चार सरकारी बैंक खातों में सेंध लगाकर 15 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले की अब सीबीआइ जांच करेगी.

शाखा प्रबंधक और बैंक मित्र की संलिप्तता उजागर

ग्रामीण बैंक मांझा शाखा में तैनात तत्कालीन शाखा प्रबंधक जोसेफ कुजूर (पिता-बोनिफास कुजूर, निवासी-रोगो नेहालू, रांची, झारखंड) और पिपरा शाखा के तत्कालीन बैंक मित्र राकेश कुमार मांझी (पिता-सीताराम मांझी, निवासी-कर्णपुरा, थाना-मांझा) ने मिलीभगत कर मांझा बीडीओ और अन्य खातों से अवैध निकासी की. इसके बाद उन्होंने संबंधित यूजर आइडी का उपयोग कर अन्य खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी. इस प्रकार कुल 14,52,897 रुपये की सार्वजनिक/सरकारी धनराशि का गबन किया गया, जिसकी राशि आगे और बढ़ने की संभावना है. इस अवैध लेन-देन में 1,90,897 रुपये की राशि राकेश कुमार मांझी के खाते में स्थानांतरित की गयी, जबकि शेष राशि विभिन्न किसान क्रेडिट कार्ड (केससी) और अन्य खातों में भेजी गयी.

ऑडिट में हुआ घोटाले का खुलासा

बैंक में हुए इस फर्जीवाड़े की पोल शाखा की ऑडिट में खुली. इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक के आदेश पर मांझा शाखा के पूर्व शाखा प्रबंधक आशीष अग्रहरि (निवासी-खुर्रमपुर, गीता प्रेस के पास, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश) की तहरीर पर मांझा थाने में 13 जुलाई, 2022 को कांड संख्या 222/2022 दर्ज किया गया. इसमें जोसेफ कुजूर और राकेश कुमार मांझी को नामजद अभियुक्त बनाया गया. बैंक प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से जोसेफ कुजूर को निलंबित करते हुए उनका स्थानांतरण अररिया मुख्यालय कर दिया था.

जीविका खातों से भी हेराफेरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version