धूप-छांव का जारी रहा खेल, गर्मी से मिली राहत, बारिश का ऑरेंज अलर्ट

गोपालगंज. उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश ने बड़ी राहत दी. मंगलवार सुबह से ही काले घने बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया.

By Sanjay Kumar Abhay | July 29, 2025 6:50 PM
an image

गोपालगंज. उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश ने बड़ी राहत दी. मंगलवार सुबह से ही काले घने बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया. पुरवा हवा ने बादलों को कमजोर किया. धूप और छांव का दौर पूरे दिन जारी रहा. तीन बजते ही शहर में हल्की बारिश हो गयी. पूरे दिन बादलों की लुकाछिपी रही. कई बार ऐसा लगा जैसे मूसलधार बारिश होने वाली है. काले बादल घिरकर आये लेकिन हवा के साथ आगे बढ़ गये. दोपहर में तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया. तेज धूप के साथ ही आर्द्रता 94 फीसदी तक रही, जिससे लोग पसीने से तर-बतर रहे. जिले के अधिकतर हिस्से में बारिश नहीं हो सकी. रात में हुई बारिश से 12.6 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. बारिश के कारण शहर के कई रिहायशी मुहल्लों में नाले का पानी सड़क पर बजबजाता रहा. लोगों को नारकीय हालात से सामना करना पड़ा. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य 34.3 डिग्री से 1.2 डिग्री कम होकर 33.1 सेल्सियस पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता 86 से 94% पर पहुंच गयी जबकि पुरवा हवा 13.6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि केंद्र के मुताबिक बुधवार से लेकर सोमवार तक जिले में मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान हल्के से लेकर मध्यम तक बारिश होने के आसार हैं. विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पुरवा हवाओं में नमी के कारण बारिश व उमस का सामना करना पड़ेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version