अटवां दुर्ग में कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ महायज्ञ

हथुआ. प्रखंड के अटवां दुर्ग गांव में नौ दिवसीय श्री राधा कृष्ण शिव परिवार एवं चैतन्य महाप्रभु प्रतिष्ठात्मक विष्णु महायज्ञ गुरुवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ.

By ASHOK MISHRA | May 29, 2025 6:19 PM
an image

हथुआ. प्रखंड के अटवां दुर्ग गांव में नौ दिवसीय श्री राधा कृष्ण शिव परिवार एवं चैतन्य महाप्रभु प्रतिष्ठात्मक विष्णु महायज्ञ गुरुवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ. दो हजार की संख्या में कन्याओं ने हाथी, घोड़ा व बैंडबाजे के साथ यज्ञ स्थल अटवां दुर्ग से कोड़रा हाता, अटवां कर्ण होते हुए छितवन पोखरा से जल भरा. श्रद्धालुओं के जयकारे से संपूर्ण माहौल भक्तिमय हो गया. यजमान के रूप में व्यास चौधरी, अमरजीत यादव, शिवजी चौधरी, भोला यादव, हीरालाल साह व सालिक भगत उपस्थित थे. यह नाै दिवसीय महायज्ञ 6 जून तक चलेगा. इसमें वृंदावन से आने वाले प्रदुमन जी महाराज द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. इसके अलावा गोरखपुर के कलाकारों द्वारा प्रतिदिन राम भक्ति, शिव विवाह, कृष्ण जन्म व लीला आदि से संबंधित झांकी की प्रस्तुति दी जायेगी. यज्ञ स्थल पर विशाल मेले का भी आयोजन किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version