मांझा. थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव स्थित राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की कीमती मूर्तियों की चोरी को लेकर एक माह बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. 22 जून की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे की लोहे की खिड़की तोड़कर मंदिर में स्थापित राम, जानकी एवं बाल गोपाल की मूर्ति चोरी कर ली थी. घटना की जानकारी मिलते ही मांझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया. इसी दौरान गांव के पास स्थित रेल ट्रैक पर मूर्ति का कपड़ा बिखरा पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने वहां भी छानबीन की, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा. स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि एक माह गुजर जाने के बाद भी पुलिस न तो मूर्तियों का पता लगा सकी है और न ही चोरों की पहचान हो सकी है. मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.
संबंधित खबर
और खबरें