गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी बाईपास के समीप 28 जुलाई को एक अनियंत्रित पिकअप वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घायल युवक का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के नया टोला दयाल गांव निवासी फिट मैनेजर शर्मा के पुत्र गुलशन शर्मा के रूप में की गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, बताया जा रहा है कि हादसे के दिन गुलशन बाइक से कहीं जा रहा था, तभी बंजारी बाइपास के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां बीते कई दिनों से उसका इलाज चल रहा था. हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पिकअप वाहन व उसके चालक की तलाश की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें