फुलवरिया में जन वितरण प्रणाली दुकानों की पॉस मशीन का स्कैनर बदला गया

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग कार्यालय में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी 75 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की पॉस मशीनों का स्कैनर बदला गया.

By Sanjay Kumar Abhay | June 27, 2025 5:46 PM
an image

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग कार्यालय में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी 75 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की पॉस मशीनों का स्कैनर बदला गया. विभागीय निर्देश के तहत इस कार्य के लिए जिला कोऑर्डिनेटर राजू रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. इसमें तकनीकी सहयोगी के रूप में शशांक कुमार, प्रत्यूष कुमार एवं विनायक कुमार शामिल रहे. जिला कोऑर्डिनेटर राजू रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य मुख्यालय के आदेश के आलोक में पॉस मशीन के पुराने स्कैनर को नये वर्जन से बदला जा रहा है. यह प्रक्रिया इसलिए आवश्यक हो गयी है क्योंकि पुराने स्कैनर में कई तकनीकी कमियां सामने आ रही थीं. इससे राशन वितरण के दौरान लाभुकों को आधार प्रमाणीकरण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. नये स्कैनर से काम में पारदर्शिता और सुविधा दोनों में बढ़ोतरी होगी. साथ ही फ्रॉड जैसी समस्याओं पर भी अंकुश लगेगा. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए जन वितरण प्रणाली के डीलरों ने विभाग के समक्ष अपनी समस्याओं को भी रखा. उन्होंने बताया कि पॉस मशीन की बैटरी और चार्जर की आपूर्ति विभाग के द्वारा नहीं की जाती है. इसके चलते आये दिन उन्हें मशीन संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. डीलरों का कहना है कि इस संबंध में कई बार विभाग को मौखिक और लिखित रूप से आग्रह किया गया है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है. मजबूरी में डीलरों को निजी खर्च पर बैटरी और चार्जर खरीदकर व्यवस्था करनी पड़ती है. डीलरों ने विभाग से मांग की कि पॉस मशीन के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक बैटरी और चार्जर की आपूर्ति की जाये, ताकि लाभुकों को राशन वितरण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. कार्यक्रम में विभागीय कर्मियों के साथ-साथ अमरेश कुंवर, अमरजीत राम, दिलीप साह, अनिल राम, अरुण कुमार, सफदर अली, हरेराम सिंह, चंदेशर सिंह, अनवर अली, लालबाबू साह, आफताब आलम सहित अन्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version