गोपालगंज. समाज के लिए प्रेरक बनीं गोपालगंज की अपराजिताओं के हौसलों को ””प्रभात खबर”” सम्मानित करेगा. ””प्रभात खबर”” के वार्षिक अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन इस बार 23 अप्रैल (बुधवार) को शहर के मिंज स्टेडियम में किया जायेगा.
ये हैं कार्यक्रम के प्रायोजक
कार्यक्रम की सफलता को लेकर ””प्रभात खबर”” के मुख्य प्रायोजक के रूप में वास्तु बिहार और एसोसिएट प्रायोजक के रूप में कल्याण ज्येलर्स, मुसाफिर हुंडई, हरिओम फीड्स प्रा लि शामिल हैं. वहीं, को-प्रायोजक के रूप में तारा होंडा, श्याम जनसेवा के फाउंडेशन श्याम भाई, आरपी ज्वेलर्स, इंडियन प्रीपरेटरी स्कूल, गोपालगंज नगर परिषद कृषि साख सहयोग समिति लि, जनसुराज के बलिराम सिंह, गोपालगंज जिला खादी ग्रामोद्योग संघ, विष्णु सुगर मिल्स लि. ब्रजेश बैच फोर क्लासेस, एडवांस ऑर्थो केयर सेंटर, दानिश ट्रेवल्स, ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शन, जिला परिषद के अध्यक्ष सुभाष सिंह, बारी मार्केट के नितेश बॉडी हेल्थ केयर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है