गोपालगंज. दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला के पिता ने आठ लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जाता है कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के बाजार के रहने वाली सुकन्या देवी की शादी दो वर्ष पूर्व सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले रमेश कुमार के साथ हुई थी. शादी के समय दहेज में लाखों रुपये दिये गये थे, लेकिन बुलेट बाइक की मांग पूरी नहीं हो सकी, तो ससुराल जाने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच पता चला कि महिला के पति का अवैध संबंध गांव के ही किसी अन्य लड़की के साथ है. महिला ने इसका विरोध किया, तो उससे मारपीट की जाने लगी और घर से निकाल दिया गया. महिला अपने मायके चली आयी. लेकिन इस बीच पंचायती हुई तो फिर विदाई कर कर पति अपने साथ अपने गांव ले गया. 15 दिन पूर्व उसके मायके वाले उससे मिलने गये, तो उससे मिलने नहीं दिया गया. इतना ही नहीं मायकेवालों को घर से भगा दिया गया. कहीं से सूचना मिली कि महिला की हत्या कर गायब कर दिया गया है. गांव के कुछ लोगों को लेकर पिता मिलने गये, तो पता चला कि घर में ताला लगाकर सब लोग गायब हैं. पीड़ित पिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें