निजी विद्यालयों की लापरवाही से नामांकन और उपस्थिति डाटा में अंतर, शिक्षा विभाग सख्त

उचकागांव. उचकागांव प्रखंड क्षेत्र व मीरगंज शहर के नौ निजी विद्यालयों की लापरवाही अब सरकार के शिक्षा पोर्टल ''ज्ञानदीप'' के डाटा पर असर डाल रही है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 25, 2025 5:42 PM
an image

उचकागांव. उचकागांव प्रखंड क्षेत्र व मीरगंज शहर के नौ निजी विद्यालयों की लापरवाही अब सरकार के शिक्षा पोर्टल ””ज्ञानदीप”” के डाटा पर असर डाल रही है. इन विद्यालयों द्वारा छात्रों का डाटा ऑनलाइन अपलोड तो कर दिया गया, लेकिन वास्तविक रूप से छात्रों का नामांकन नहीं कराया गया. कई मामलों में अभिभावक या तो नामांकन भूल गये या अन्य विद्यालयों में बच्चों का दाखिला करा चुके हैं. इसके बावजूद ज्ञानदीप पोर्टल पर छात्रों का नाम आज भी पेंडिंग दिख रहा है, जिससे सरकारी रिकॉर्ड में उपस्थिति व नामांकन की संख्या में बड़ा अंतर देखा जा रहा है. लेखा सहायक मुनमुन कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे अभिभावकों से संपर्क कर नामांकन की वास्तविक स्थिति स्पष्ट करें. यदि छात्र का नामांकन कहीं और हुआ है, तो उसका डाटा पोर्टल से रिजेक्ट किया जायेगा. वहीं अगर नामांकन सही है, तो उसे पुष्टि कर अपडेट किया जायेगा. इस पहल से विभाग को सटीक डाटा उपलब्ध होगा और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनी रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version