थावे. उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन शिवटहल राय टोला गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित गृहस्वामी केशव साह ने बताया कि रात के खाने के बाद वे अपने परिवार के साथ छत पर सोने चले गये थे. उसी दौरान चोर घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गये और अलमीरा, पेटी तथा ट्रंक का ताला तोड़ कर उसमें रखे 36 हजार नकद, सोने का झुमका, बाली, चेन, मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, कपड़े समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. केशव साह ने बताया कि रात करीब एक बजे खटखट की आवाज सुनकर जब वे छत से नीचे आये, तो देखा कि घर का सारा ताला टूटा पड़ा है और सामान बिखरे हुए हैं. उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे. गृहस्वामी ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी की तैयारी चल रही थी और शादी से जुड़ी सारी खरीदारी की जा चुकी थी. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. पुलिस को सूचना दे दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें