gopalganj news : विशेष शिविर में 22 योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हुए हजारों लोग

gopalganj news : डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान : महादलित बस्तियों में योजनाओं से जुड़े लोग, ऑन द स्पॉट मिला लाभ

By SHAILESH KUMAR | April 19, 2025 8:16 PM
feature

गोपालगंज/फुलवरिया. जिले के फुलवरिया, थावे, मांझा, बैकुंठपुर समेत अन्य प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों की महादलित बस्तियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से शनिवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों में अनुसूचित जाति व जनजाति के पात्र लाभार्थियों को ऑन द स्पॉट 22 सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. जब योजनाओं से लोग जुड़े, तो उनकी बस्तियों में विकास के सपनों ने उड़ान भरा. लोगों को लगा कि उनकी और उनकी बस्तियों की तकदीर व तस्वीर बदलेगी. फुलवरिया की कोयलादेवा, चुरामन चक, चमारी पट्टी, मजीरवां कला, बैरागी टोला और गणेश डूमर की महादलित बस्तियों के शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीकरण, किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ भी दिया गया. ———————————— मुख्यधारा से जुड़ेंगे महादलित, जीवन स्तर में होगा सुधार प्रत्येक शिविर में एक-एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गयी थी. प्रभारी अधिकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, लाभार्थियों की पहचान तथा आवेदन प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे. फुलवरिया के शिविरों में बीडीओ पूजा कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मी सक्रिय रूप से उपस्थित थे. बीडीओ ने बताया कि महादलित समाज को मुख्यधारा में लाने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए यह विशेष पहल की गयी है. इन शिविरों के माध्यम से सरकार की उन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिनसे वे अब तक वंचित थे. ——————- बैकुंठपुर व थावे की पंचायतों में भी योजनाओं से जुड़े महादलित परिवारों के लोग बैकुंठपुर/थावे. प्रखंड की 11 पंचायतों में शनिवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए 22 योजनाओं से संबंधित आवेदन लिया गया. बीडीओ नंदकिशोर साह ने बताया कि परसौनी, खैरा आजम, सिरसा मानपुर, चमनपुरा, उसरी, कतालपुर, दिघवा दुबौली दक्षिण, फैजुल्लाहपुर, बखरी, चिउटाहां एवं हकाम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया. उधर, थावे की बरारी जगदीश, वृंदावन, एकडेरवा, फुलूगनी और रामचंद्रपुर पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया था. बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि शिविर में पूर्व से लिये गये सभी आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया. शिविर के दौरान लिये गये सभी आवेदनों को जल्द से जल्द निबटारा कर दिया जायेगा. मौके पर सीओ कुमारी रूपम शर्मा, बीपीआरओ पुष्कर पुष्पेश, बीसीओ पुष्प राज कुमार, एमओ बद्री विशाल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पूर्णमणि प्रजापति, आवास सुपरवाइजर कुसुम कुमारी गुप्ता, पंचायत सचिव राहुल कुमार व विकास मित्र अश्विनी कुमार, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव और विकास मित्र समेत कई कर्मी मौजूद थे. ————————— मांझा में 384 लाभुकों को मिला योजनाओं का लाभ मांझा. शनिवार को मांझा प्रखंड की दस पंचायतों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलाें में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर आयोजित किया गया, जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की लोक कल्याणकारी 22 प्रकार की योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों को मुहैया कराया गया. इससे पहले शिविर का उद्घाटन बीडीओ विनीत कुमार ने किया. बीडीओ ने बताया कि बंगरा, देवापुर शेखपुर्दिल, कर्णपुरा, आदमापुर, प्रतापपुर, मधुसरेया, जगरनाथा, छवही तकी के टोलों में लगे शिविरों में ऑन द स्पॉट 384 आवेदनों का निष्पादन किया गया. ——————- इन योजनाओं का दिया गया लाभ, लिये गये आवेदन – उज्ज्वला योजना – राशन कार्ड – औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में दाखिला – आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम/कौशल विकास कार्यक्रम – मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना – श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड – प्रधानमंत्री आवास योजना, बंदोबस्ती – बुनियादी केंद्र, हर घर नल का जल – मुख्यमंत्री पक्की गली-नाली योजना – मनरेगा जॉब कार्ड – प्रधानमंत्री जन-धन योजना – पीएम जीवन ज्योति योजना – प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना – बिजली कनेक्शन – सड़क, सोलर लाइट – स्वच्छ भारत मिशन तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना समेत अन्य योजनाएं —————— कुचायकोट में मिले 1000 आवेदन, 400 का किया गया निबटारा कुचायकोट. प्रखंड की 16 पंचायतों में सरकार के निर्देश पर विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि विशेष शिविरों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 1000 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 400 आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया. मौके पर प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार, सीडीपीओ आशा किरण समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version