गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुर्म टोला, जलालपुर रोड पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 270 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. शराब की तस्करी एक ऑल्टो कार से की जा रही थी, जिसे मौके पर जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार किये गये तीनों तस्करों की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगरा वार्ड नंबर 14 निवासी सुनील तिवारी के पुत्र अमित कुमार, पप्पू चौबे के पुत्र आयुष कुमार चौबे और रामनरेश राय के पुत्र अंकुश राय के रूप में की गयी है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि यूपी से शराब की खेप लेकर कुचायकोट आ रहे थे. इसी बीच पकड़े गये. उनके नेटवर्क में कई लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. जब्त कार भी चोरी की होने की आशंका है. इसकी जांच हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें