फिल्मकार विपिन बिहारी श्रीवास्तव को दी गयी श्रद्धांजलि

हथुआ. गोपालगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता, रंगकर्मी एवं फिल्मकार स्व विपिन बिहारी श्रीवास्तव को बरवा गांव में श्रद्धांजलि दी गयी.

By ASHOK MISHRA | July 14, 2025 5:29 PM
an image

हथुआ. गोपालगंज के वरिष्ठ अधिवक्ता, रंगकर्मी एवं फिल्मकार स्व विपिन बिहारी श्रीवास्तव को बरवा गांव में श्रद्धांजलि दी गयी. सामाजिक संस्था श्री चित्रगुप्त सेवा समिति, बरवा के तत्वावधान में चित्रगुप्त मंदिर परिसर में अवस्थित जयप्रकाश नारायण पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ राम विष्णु प्रसाद ने की. सभा में उपस्थिति कवि शर्फुद्दीन अली शरफ ने पुष्प अर्पित कर कहा कि सांगीतिक सौंदर्य के महान रंगकर्मी ने भोजपुरी गीत संगीत को जिस ऊंचाई तक ले जाने का कार्य किया है, इसको कभी भुलाया नहीं जा सकता. वहीं प्रो डॉ संजय कुमार सुमन ने कहा कि कला संस्कृति के धनी विपिन को आने वाली पीढ़ी बहुत शिद्दत से याद करेगी. उन्होंने गोपालगंज की धरती को कला संस्कृति से सींचने का कार्य किया है. शिक्षक राजेश्वर तिवारी ने कहा कि युवाओं को उनके पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे पर्यावरण मित्र ने कहा कि उनकी स्मृति में कोटवा गांव को ग्रीन विलेज बनाया जायेगा. मौके पर मीरगंज नगर परिषद उपाध्यक्ष धनंजय यादव, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, उदय चंद्र प्रजापति, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, संजय राय, रत्नाकर कुमार राय, मनीष कुमार तिवारी, संतोष कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार द्विवेदी, मोहम्मद अली, गौतम प्रसाद, जय प्रकाश, विकास कुमार श्रीवास्तव, वेद प्रकाश आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version