बलथरी चेकपोस्ट पर दो शराब तस्कर धराये, 36 लीटर देसी शराब बरामद
गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को बलथरी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान दो बाइक सवार शराब तस्करों को 36 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 23, 2025 7:29 PM
गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को बलथरी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान दो बाइक सवार शराब तस्करों को 36 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी छोटे लाल यादव और उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के सुंदर तरेया गांव निवासी शिव प्रसाद के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि जिले में लगातार सघन सर्च अभियान और छापेमारी की जा रही है. उसी क्रम में बलथरी चेकपोस्ट पर जांच के दौरान दोनों तस्करों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. दोनों आरोपितों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .