गोपालगंज. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बुधवार की दोपहर रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच पुराना विवाद एक बार फिर हिंसक झड़प में बदल गया. इस घटना में दोनों पक्षों से महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव की कौशल्या देवी और अशोक कुमार के बीच काफी समय से रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा था. बुधवार को इस विवाद ने तब उग्र रूप ले लिया, जब कथित तौर पर अशोक कुमार और उनके परिजन जबरन रास्ते से गुजरने लगे. इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गयी. मारपीट में कौशल्या देवी, उनका पुत्र बलिस्टर कुमार और प्रियंका देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष से अशोक कुमार, बुलेट कुमार और राजेश प्रसाद भी चोटिल हुए हैं. सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बैकुंठपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची थी. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाने में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें