Bihar News Unique Marriage: गोपालगंज में मामी व भांजी की प्यार इस कदर परवान पर पहुंच गया कि दोनों एक साथ जीने व मरने की कसमें खा ली. सोमवार को कुचायकोट थाने के सासामूसा स्थित दुर्गा मंदिर में एक दूसरे के हो गए. मामी और भांजी ने एक दूसरे के साथ शादी मंदिर में की.
अनोखी शादी की हर तरफ चर्चा है. मामी-भांजी की शादी की खबर मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मम्मी व भांजी ने एक दूसरे को माला पहनाई और फिर सात फेरे लेने के बाद एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं.
ये भी पढ़ें… पंखा का हवा खाना को पड़ा महंगा, शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में मचा हडकंप
दोनों महिला पहले से शादीशुदा हैं. बताया जा रहा है कि कुचायकोट थाने के बेलवा गांव की शोभा कुमारी और उनकी भांजी सुमन कुमारी दोनों शादीशुदा हैं. पिछले तीन साल से दोनों महिलाओं के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
सोमवार को घर से भागकर दोनों ने विधि-विधान के साथ शादी कर ली. शादी करनेवाली लड़की की मामी शोभा कुमारी ने बताया कि उनका अपनी ही भांजी के साथ पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके बाद उन लोगों ने आज एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया.
भांजी ने मामी की मांग में भरा सिंदूर : लाल जोड़े में दोनों महिलाएं सासामूसा रेलवे स्टेशन के पास स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंची. यहां पर उन्होंने एक दूसरे को वर माला पहनाई. भांजी ने मामी की मांग में सिंदूर भरा और फिर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए.
मामी शोभा कुमारी ने बताया कि वह अपनी भांजी सुमन के साथ जिंदगी भर साथ रहेंगी. अपनी मर्जी से शादी की है. किसी के दबाव में नहीं की है. वहीं भांजी सुमन ने भी कहा कि उसकी मामी कभी उसका साथ नहीं छोड़ेंगी. दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी भर देंगे.
Also Read: मोतिहारी में दाढ़ी बनवाकर घर लौट रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…
उनके इस प्रेम विवाह के बाद कोई उन्हें अलग नहीं कर सकता है. वहीं, शादी होने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा में है.
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर