सासामुसा. विश्वंभरपुर पुलिस ने सिपाया के पास वाहन जांच के दौरान शराब तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में चलाये गये सघन जांच अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बॉर्डर इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की. इसी दौरान यूपी के कुशीनगर जिले से गोपालगंज की ओर आ रहे एक बाइक सवार को रोका गया. तलाशी में उसके पास से 105 पैकेट देसी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुशीनगर के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के फागु छापर गांव निवासी मुन्ना यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. साथ ही बाइक मालिक के खिलाफ भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें