सासामुसा. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की कार के साथ उत्तरप्रदेश के युवक को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के समीप उस समय हुई, जब पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की कार लेकर दियारे की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और जांच शुरू कर दी. जांच के क्रम में जमुनिया के पास एक संदिग्ध कार को रोका गया और चालक को हिरासत में लिया गया. जांच के दौरान पता चला कि कार चोरी की है. गिरफ्तार युवक की पहचान उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ गांव निवासी आलोक कुमार के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर गाड़ी चोरी के गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें