गोपालगंज. मीरगंज नगर परिषद में शनिवार को आयोजित हुई बोर्ड की बैठक के बाद कुछ वार्ड पार्षद और अधिकारी के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को मीरगंज नगर परिषद में बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें जिले के अपर समाहर्ता, सभापति उपसभापति तथा कार्यपालक पदाधिकारी भी मौजूद थे. नप के सभा कक्ष में बैठक की कार्यवाही शुरू होने के बाद वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद हरेश प्रसाद, वार्ड 21 की पार्षद पूजा देवी तथा वार्ड पांच की पार्षद महलूदन अधूरी योजनाओं पर चर्चा की मांग कर रहे थे. इस पर चर्चा नहीं होने के कारण तीनों वार्ड पार्षद नाराजगी जताते हुए सदन से बाहर चले गये. वहीं नगर परिषद कार्यालय के बाहर बैठे तीनों वार्ड पार्षदों ने कार्यालय से निकलने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को घेर लिया तथा पक्षपात का आरोप लगाने लगे. कार्यपालक पदाधिकारी और नाराज वार्ड पार्षदों के बीच कहासुनी चल रही थी. इसी दौरान वार्ड पार्षदों के समर्थक व प्रतिनिधि भी पहुंच गये और हल्ला हंगामा होते-होते धक्का-मुक्की तक बात पहुंच गयी. इसके बाद मौजूद लोगों की सूचना पर मीरगंज थाने की पुलिस भी पहुंची. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नाराज वार्ड पार्षद और अन्य लोगों के बीच कड़ी नोंकझोंक हो रही है. वहीं नगर परिषद के उपसभापति धनंजय यादव लोगों को समझाते भी नजर आ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें