फुलवरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित फुलवरिया गांव की वार्ड संख्या 13 में नल जल योजना की पाइपलाइन के फटने से उत्पन्न जलजमाव की समस्या पर बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. पिछले दो महीनों से लगातार सड़क पर पानी बह रहा है, जिससे सड़कें कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गयी हैं. इससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रखंड प्रशासन, वरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि गंदे पानी के जमाव से गांव में संक्रमण और संक्रामक बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हैरानी की बात है कि जहां प्रखंड मुख्यालय स्थित है, उसी गांव में ऐसी लापरवाही बरती जा रही है और शिकायतों के बावजूद प्रशासन मौन बना हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें

