गोपालगंज. विक्रमपुर ग्राम पंचायत के लाक्षपुर गांव वार्ड संख्या-5 के मुख्य सड़क पर लंबे समय से जलजमाव की समस्या बनी हुई थी, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. सड़क पर जमा पानी के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती थीं. इस गंभीर समस्या का समाधान अब ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से निकल आया है. स्थानीय मुखिया संदीप कुमार सिंह की पहल और ग्रामीणों के सहयोग से जलनिकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य शुरू हुआ. विशेष बात यह रही कि स्थानीय महिला बबिता देवी ने नाला निर्माण के लिए स्वेच्छा से अपनी जमीन दान दी. महिला की इस सराहनीय पहल की ग्रामीणों ने खुले दिल से प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया. अब गांव के लोगों को जलजमाव से राहत मिलने की उम्मीद है और सड़क पर आवाजाही सुचारु रूप से हो सकेगी. मौके पर सतेन्द्र पासवान, संजय गुप्ता, बेचु गुप्ता, साबिर अली, अर्जुन पटेल, गालीमन पटेल और वार्ड सदस्य संजय खरवार समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने भी इस सामूहिक प्रयास की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें