गोपालगंज. बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के साथ विधानसभा चुनाव में लोजपा रा मैदान में उतरेगी. लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता डॉ शशि प्रकाश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि छह जुलाई को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में होने वाली नवसंकल्प महासभा को सफल बनाने के लिए जिले के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं जिला उपाध्यक्ष सह भोरे विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अंशु कुमार मिश्र ने आश्वस्त किया कि भोरे से सौ बड़ी गाड़ी और हजारों कार्यकर्ता जायेंगे. वहीं युवा जिलाध्यक्ष डिंपल तिवारी ने कहा कि जिले की तरफ से हजारों कार्यकर्ता संकल्प महासभा में उपस्थित रहेंगे. मुख्य रूप से बरौली विधानसभा क्षेत्र प्रभारी ऋषि रंजन, कुचायकोट से मणिंद्र ओझा, अमित दुबे, सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें