गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान विशुनपुर कुट्टी से एक युवक को चोरी की गयी बाइक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये युवक की पहचान जादोपुर थाने के चतुर बगहा गाव के निवासी प्रदीप सिंह के पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गयी. पुलिस के अनुसार, वाहन जांच के क्रम में बाइक की जांच की गयी, तो वह चोरी की निकली. पूछताछ के दौरान विशाल कुमार बाइक का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. जादोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें