Home बिहार हाजीपुर दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव को फंदे से लटकाया

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव को फंदे से लटकाया

0
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव को फंदे से लटकाया

राजापाकर : राजापाकर थाने की जाफरपट्टी पंचायत के अलीपुर मंझीपुर गांव के पासवान टोला में दहेज में बाइक के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया. इस मामले में मृतका के भाई ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतका का पति व सास फरार हैं. दर्ज प्राथमिकी में बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर सुखानंद गांव निवासी फिरंगी पासवान के पुत्र रतन कुमार पासवान ने आरोप लगाया है कि तीन माह पूर्व उसने अपनी बहन 19 वर्षीय रवीना कुमारी की शादी अलीपुर मांझीपुर गांव के उपेंद्र पासवान के पुत्र सोनू कुमार के साथ की थी.

शादी के बाद से रवीना का पति सोनू व उसके सास-ससुर दहेज में बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. इसकी जानकारी होने पर रतन अपनी बहन के ससुराल वालों रुपये का अभाव होने वजह से बाद में बाइक खरीद कर देने का आश्वासन दिया था. इसी बीच बीते रविवार की सुबह ससुराल वालों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी तथा आत्महत्या का रूप देने के लिए गले में फंदा बांधकर लटका दिया. पुलिस ने आरोपित ससुर उपेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सोनू कुमार एवं उसकी मां फरार हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version