Home बिहार जमुई 101 प्रधान शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

101 प्रधान शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

0
101 प्रधान शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

सोनो. प्रखंड संसाधन केंद्र सोनो में शनिवार को एक कार्यक्रम के तहत बीपीएससी से चयनित 101 प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. ये शिक्षक 21 जुलाई से 26 जुलाई के बीच प्रखंड के अलग-अलग प्राथमिक विद्यालयों में योगदान देंगे. बीईओ श्याम कुमार ने सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि प्रधान शिक्षक की नियुक्ति से शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और स्कूल का शैक्षणिक माहौल बेहतर होगा. उन्होंने सभी शिक्षकों से समय पर योगदान देने और अनुशासन में रहकर काम करने की हिदायत दी. वहीं नियुक्ति पत्र पाकर प्रसन्न नव नियुक्त प्रधान शिक्षकों ने शिक्षा व्यवस्था को और भी सशक्त बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में लेखापाल राजीव कुमार, शिक्षक राजेन्द्र दास सहित बड़ी संख्या में नव नियुक्त प्रधान शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version