विभिन्न मामलों में फरार चल रहे छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिजली विभाग की छापेमारी टीम ने पांच लोगों को अवैध रूप से बिजली उपभोग करते हुए पकड़ा है और उनके विरुद्ध इसकी शिकायत मसलिया थाना में की है.
By ANAND JASWAL | July 19, 2025 6:07 PM
सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना क्षेत्र में घटित विभिन्न मामलों में छह नामजद आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने जिन अभियुक्तों को जेल भेजा है, उनमें एक दिन पूर्व जमीन विवाद में बम फेंक कर हमला करने वाले दो आरोपी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में फरवरी माह में घटित मारपीट मामले को लेकर थाना कांड संख्या 30/25 के आरोपी पिंडरा गांव निवासी भुवनेश्वर महतो, मनोज महतो, रवीन्द्र महतो, हरदिया गांव में घटित मारपीट मामले में थाना कांड संख्या 74/25 के नामजद आरोपी रामस्वरूप यादव और बम फेंककर हमला करने के आरोपी बलराम यादव उर्फ बलि महतो एवं झब्बू महतो शामिल हैं. सभी को मेडिकल जांच के उपरांत शनिवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी भी मामले में जितने भी आरोपी फरार चल रहे हैं, सभी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
बिजली चोरी पर पांच लोगों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज :
मसलिया.
बिजली विभाग की छापेमारी टीम ने पांच लोगों को अवैध रूप से बिजली उपभोग करते हुए पकड़ा है और उनके विरुद्ध इसकी शिकायत मसलिया थाना में की है. छापेमारी टीम में सहायक विद्युत अभियंता बीरेंद्र उरांव, कनीय अभियंता दीपक गुप्ता, तकनीकी सहायक रामपद रजक, स्वरूप नन्दी एवं लखन दास शामिल थे. छापेमारी टीम ने गोलबंधा गांव के राहुल कुमार के घर में अवैध रूप से टोका लगा पाया, जबकि श्यामल कुमार दे की दुकान में मुख्य एलटी लाइन से टोका लगाकर बिजली चोरी करते हुए पाया. आरोपों के मुताबिक दोनों पर विभाग ने 7585-7585 रुपये के बिजली उपभोग करने का दावा किया है. वहीं हथियापाथर गांव के शिवनाथ बेसरा भी दुकान में अवैध रूप से बिजली चोरी पर विभाग को 9985 रुपये की क्षति पहुंचाने का आरोप है. वहीं धुंनावासा गांव के राजेश मरांडी पर 4590 रुपये, बागरायडीह गांव के गोपाल सोरेन पर 12110 रुपये के बिजली ऊर्जा की क्षति पहुंचाने का आरोप है. विभाग के कनीय अभियंता दीपक गुप्ता ने उक्त पांचों के खिलाफ मसलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .