Home बिहार जमुई 35 लीटर महुआ शराब जब्त, 700 किलो जावा महुआ किया नष्ट

35 लीटर महुआ शराब जब्त, 700 किलो जावा महुआ किया नष्ट

0
35 लीटर महुआ शराब जब्त, 700 किलो जावा महुआ किया नष्ट

सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत थमहन पंचायत के गढ़टांड़ में बुधवार की रात चरकापत्थर पुलिस और (एएलटीएफ) एंटी लीकर टास्क फोर्स 2 की टीम ने देसी शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस की यह कार्रवाई जमुई एसपी के निर्देश पर हुई. छापेमारी के दौरान गढ़टांड़ निवासी प्रमिला देवी पति सुरेश रविदास के घर से दो बड़े डब्बे से लगभग 35 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया जबकि इस घर से सटे झाड़ियों से पुलिस ने लगभग 700 किलो जावा महुआ भी बरामद किया जो प्लास्टिक के बड़े-बड़े डिब्बे में पानी के भीतर फूल रहा था. इसके अलावे झाड़ियों से देसी शराब बनाने के उपकरण और कई बर्तनों को भी बरामद किया. जावा महुआ और बर्तन व उपकरण को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान घर की मालकिन और शराब बनाने वाली महिला प्रमिला देवी भागने में सफल रही. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि गढ़टांड़ में बड़ी मात्रा में देसी शराब बनाये जाने की सूचना एसपी को मिली थी. एसपी के आदेश पर एएलटीएफ 2 के प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में उनकी टीम के अलावे चरकापत्थर थाना से मेरे अलावे एसआइ उपेंद्र कुमार राम, एसआइ अभिमन्यु कुमार, एएसआइ विकास कुमार और पीएसआइ निशि कुमारी पुलिस बल के साथ बुधवार की रात्रि 9 बजे गढ़टांड़ में चिह्नित जगह पर छापेमारी अभियान चलाया. इसमें 35 लीटर देसी शराब के साथ साथ लगभग 700 लीटर पानी में फूल रहे जावा महुआ और शराब बनाने में प्रयुक्त कुछ बर्तन बरामद किया गया. शराब को जब्त कर थाना लाया गया, जबकि जावा महुआ को वहीं नष्ट कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुरेश रविदास बाहर में रहकर काम करता है, जबकि घर में उसकी पत्नी प्रमिला रहती है जो देसी शराब के निर्माण और बिक्री के कार्य में संलिप्त है. छापेमारी के वक्त पुलिस को देख प्रमिला चकमा देकर घर से निकल भागी थी. उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बताते चलें कि गढ़टांड़ में देसी शराब निर्माण व बिक्री की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक की गयी थी, जिसके बाद यह त्वरित कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version