Siwan News : हसनपुरा में 80 प्रतिशत मतदाताओं का डाटा अपलोड

नगर पंचायत हसनपुरा सहित प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बीएलओ और सहायक कर्मी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और उनके विवरण को इकट्ठा कर बीएलओ एप पर अपलोड कर रहे हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 17, 2025 10:31 PM
an image

हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा सहित प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बीएलओ और सहायक कर्मी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और उनके विवरण को इकट्ठा कर बीएलओ एप पर अपलोड कर रहे हैं. चुनाव आयोग इस कार्य को लेकर पूरी तरह गंभीर है. प्रखंड क्षेत्र में 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से 44 हजार और 109 दारौंदा विधानसभा क्षेत्र से 72 हजार मतदाताओं की सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है. बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए 117 बीएलओ और 117 सहायक कर्मियों को लगाया गया है. अब तक 80 प्रतिशत मतदाताओं का डाटा सफलतापूर्वक अपलोड किया जा चुका है, जबकि 90 प्रतिशत मतदाताओं के बीच फॉर्म का वितरण भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह कार्य 25 जुलाई तक हर हाल में पूरा कर लेना है. बीएलओ पूरी मुस्तैदी से डोर टू डोर सर्वेक्षण कर रहे हैं ताकि एक भी मतदाता छूट न जाये. मतदाता सूची को सटीक व अद्यतन बनाने की दिशा में यह अभियान बेहद अहम माना जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version