झाझा. भारतीय स्टेट बैंक झाझा शाखा की 70वीं वर्षगांठ बुधवार को धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन शाखा प्रबंधक चंदन कुमार ओमियर, चिकित्सक डॉ अभय सिंह, एसबीआइ आरबीआइ ऑफिस प्रबंधक इंचार्ज निखत यासमीन, बीड़ी व तंबाकू प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्लचंद्र त्रिवेदी, व्यवसाय सीताराम पोद्दार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया. इस दौरान कई लोगों ने रक्तदान किया. चिकित्सक डॉ अभय सिंह ने कहा कि झाझा में ब्लड बैंक की अत्यंत आवश्यकता है. यहां सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर लोग आते हैं और ब्लड के अभाव में असमय ही काल कलवित हो जाते हैं. प्रबंधक श्री ओमियर ने उपस्थित लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एसबीआइ लगातार लोगों की सेवा के लिए कार्य करता रहा है. मौके पर वरीय बैंक पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रकाश गुप्ता, पूर्व बैंककर्मी बनारसी पासवान, डॉ शादाब अहमद, विभीषण सिंह, बीके यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें