सोनो . चरकापत्थर थाना क्षेत्र के करमाटांड़ स्थित एक निजी विद्यालय के शिक्षक की काली करतूत ने गुरु शिष्य परंपरा को कलंकित किया है. करमाटांड़ स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के निदेशक सह शिक्षक सिकंदर यादव उर्फ प्रकाश पर अपने ही विद्यालय की पांचवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ मोबाइल पर छेड़खानी करने, अश्लील बात करने और एकांत में मिलने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है. आरोपित शिक्षक सिकंदर यादव बटिया थाना क्षेत्र के बाराबांक गांव का निवासी है. छात्रा के पिता ने चरकापत्थर थाने में शिकायती आवेदन देकर उक्त शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बतौर साक्ष्य कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है. केस दर्ज होते ही शिक्षक फरार हो गया है.
व्हाट्सएप कॉलिंग कर एकांत में मिलने के लिए बना रहा था दबाव
छात्रा के पिता ने बताया कि गत 26 जुलाई को उक्त शिक्षक ने मेरे घर के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल किया, जिसे छात्रा ने ही रिसीव किया था. शिक्षक छात्रा से मोबाइल पर ही अश्लील बातें करते हुए छेड़खानी करने लगे. छात्रा ने घबराकर कॉल काट दिया और मां को सारी बातें बतायी. वह व्हाट्सएप पर कॉल इसलिए किया ताकि बातें रिकॉर्ड न हो सके. दूसरे दिन 27 जुलाई को पुनः शिक्षक ने व्हाट्सएप पर कॉल किया. छात्रा स्पीकर ऑन कर कॉल रिसीव किया, जबकि मां ने दूसरे मोबाइल से दोनों के बातचीत की रिकॉर्डिंग की. शिक्षक छात्रा से पुनः अश्लील बातें करते लगे और उसको एकांत में मिलने का दबाव बनाने लगे. दरअसल, छात्रा की मां ने सारी बातें अहमदाबाद में रह रहे अपने पति को बताया. स्थिति की गंभीरता देख छात्रा के पिता अहमदाबाद से घर आए और चरकापत्थर थाना पहुंचकर पुलिस को स्थिति से अवगत कराया. उनके आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि शिक्षक फरार हो गया है. मानसिक रूप से परेशान नाबालिग छात्रा ने उक्त स्कूल में जाना बंद कर दिया.
कोट
प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. आरोपित शिक्षक फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
विशाल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, चरकापत्थर थानाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है