चंद्रमंडीह . झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. मंगलवार को राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद सह सिदो-कान्हू मुर्मू समिति चकाई की ओर से मोहलिया मोड़ के समीप स्थित सिदो कान्हू प्रतिमा स्थल के समक्ष शोक सभा की गयी. जहां दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई दी. साथ ही उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर व्यापक चर्चा की गई. मौके पर राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के जिला अध्यक्ष जीतलाल हांसदा ने कहा कि शिबू सोरेन लाखों लोगों के प्रेरणा स्रोत हैं. मौके पर मुंशी हेंब्रम, दिनेश मुर्मू, सोनेलाल मरांडी, बिशुनदेव मुर्मू, विनोद किस्कू, विसना हेंब्रम, विनय हांसदा, पुरन हांसदा, सुदाम हेंब्रम, रसमुन्नी मरांडी, शांति मुर्मू, मोतीलाल हांसदा, गुलाब बास्के, रंजीत हेंब्रम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें