खैरा . सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) परासी की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बुधवार को खैरा प्रखंड की अरुणमाबांक पंचायत अंतर्गत बजराही गांव में एक दिवसीय नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, खासकर महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों ने भाग लिया और स्वास्थ्य जांच कराई. कार्यक्रम का आयोजन कार्यवाहक कमांडेंट बांके बिहारी के दिशा-निर्देश में किया गया. मौके पर अल्फा समवाय प्रभारी पंकज कुमार, निरीक्षक (सामान्य) के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी व जवान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे. चिकित्सा शिविर का संचालन सहायक कमांडेंट एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरिकृष्ण आर. मेनन की देखरेख में हुआ. चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेनन ने ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में स्वच्छता ही सबसे बड़ा बचाव है.
संबंधित खबर
और खबरें