जमुई. सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग स्थित कैथवारा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को अनियंत्रित अल्टो कार की ठोकर से एक साइकिल चालक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक की पहचान सिकंदरा थाना के शारदाबाद गांव निवासी सत्यनारायण यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वे अपने गांव से साइकिल पर सवार होकर सिकंदरा बाजार आ रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित अल्टो कार अनियंत्रित होकर जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में जिसमें साइकिल चालक सत्यनारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों के द्वारा निजी वाहन से बेहतर इलाज के लिए घायल सत्यनारायण यादव को पटना ले जाया जा रहा था लेकिन पटना जाने के क्रम उनकी मौत हो गया. वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया सभी परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें