सोनो . प्रखंड में विकास को और अधिक गति देने के लिए स्थानीय विधायक सह सूबे के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पुनः 25 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात प्रखंड को दी. शनिवार को प्रखंड के कई क्षेत्रों में बनने वाले 10 पक्की सड़कें और 2 पंचायत सरकार भवन के निर्माण का मंत्री ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर कार्यारंभ किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में बेहतर सड़क की बड़ी भूमिका होती है. जिन योजनाओं का कार्यारंभ किया गया है उससे ग्रामीण क्षेत्रों की आधारभूत संरचना मजबूत होगी साथ ही इलाके में विकास को और गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी गांव तक विकास योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का आज कार्यारंभ कर रहा हूं उसका लोकार्पण भी करूंगा. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व अधिकारी के अलावे कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें