सोनो को मिली 25 करोड़ की एक दर्जन विकास योजनाओं की सौगात

प्रखंड में विकास को और अधिक गति देने के लिए स्थानीय विधायक सह सूबे के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पुनः 25 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात प्रखंड को दी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 26, 2025 9:33 PM
an image

सोनो . प्रखंड में विकास को और अधिक गति देने के लिए स्थानीय विधायक सह सूबे के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पुनः 25 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात प्रखंड को दी. शनिवार को प्रखंड के कई क्षेत्रों में बनने वाले 10 पक्की सड़कें और 2 पंचायत सरकार भवन के निर्माण का मंत्री ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर कार्यारंभ किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में बेहतर सड़क की बड़ी भूमिका होती है. जिन योजनाओं का कार्यारंभ किया गया है उससे ग्रामीण क्षेत्रों की आधारभूत संरचना मजबूत होगी साथ ही इलाके में विकास को और गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी गांव तक विकास योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का आज कार्यारंभ कर रहा हूं उसका लोकार्पण भी करूंगा. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व अधिकारी के अलावे कार्यकर्ता मौजूद थे.

विभिन्न योजना जिसके निर्माण का हुआ कार्यारंभ

1. छूछनरिया में पंचायत सरकार भवन निर्माण 2. लालीलेबार में पंचायत सरकार भवन निर्माण 3. तारबांक से रधियाछाप तक पथ निर्माण4. चरैया से नैनीपत्थर तक पथ निर्माण 5. चरकापत्थर से असरखो तक पथ निर्माण 6. असरखो से यादव टोला तक पथ निर्माण 7. कोनिया से बेहरवातरी होते हुए पानीचूंआ तक पथ निर्माण 8. विशनपुर से नावाआहर तक पथ निर्माण 9. विशनपुर से भलसुमिया तक पथ निर्माण 10. बोथा गांव होते हुए लेवा तक पथ निर्माण 11. बोथा बुझायत होते हुए चंद्रा तक पथ निर्माण 12 बरमानी से दूधनियां तक पथ निर्माण

तेज गति से लायी जा रही विकास की योजनाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version