गिद्धौर. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद चोरी छिपे शराब बिक्री एवं शराब सेवन का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा एक अभियान के क्रम में पुलिस गश्ती के दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, थाना के अवर निरीक्षक रामधारी महतो, गृहरक्षक केशो प्रसाद यादव एवं सीताराम मांझी के साथ गश्ती पर निकले थे कि इसी दौरान उन्हें गिद्धौर पोस्ट ऑफिस के समीप एक युवक के शराब के नशे में धुत हो पड़े रहने की सूचना मिली सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची व युवक को कब्जे में ले लिया. पुलिसिया छानबीन के क्रम में युवक की पहचान गौरव कुमार, पिता रिंकू कुमार सिंह, निवासी सुंगठिया, थाना गनौर, जिला खगड़िया के रूप में की गयी. पूछताछ के दौरान युवक के मुह से शराब की तेज दुर्गंध आ रही थी जिसकी ब्रेथ एनालाईजर मशीन से जांच करने पर युवक के शरीर में शराब की मात्रा पाई गयी. इसी मामले को ले गिद्धौर पुलिस द्वारा बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत युवक को शराब सेवन करने से जुड़े सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें