विद्युत स्पर्शाघात से एक किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बीते रविवार देर शाम प्रखंड क्षेत्र की पूर्वी गूगलडीह पंचायत अंतर्गत कुड़िला गांव निवासी एक किसान की मौत करेंट लगने से हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 28, 2025 9:51 PM
feature

गिद्धौर. बीते रविवार देर शाम प्रखंड क्षेत्र की पूर्वी गूगलडीह पंचायत अंतर्गत कुड़िला गांव निवासी एक किसान की मौत करेंट लगने से हो गयी. मृतक कुड़ीला गांव निवासी 35 वर्षीय बिहारी यादव है. जानकारी के अनुसार, बिहारी यादव पिता करम यादव मोरी लेकर खेत की ओर जा रहा था. इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे नंगा विद्युत तार की संपर्क में आ गया. करेंट लगते ही किसान बिहारी यादव खेत में गिर पड़े और बेहोश हो गये. आसपास के किसानों ने उन्हें आनन-फानन में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना से आहत ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मृतक के आश्रित के लिये मुआवजा की मांग की है. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version